Zara Kabhi Meri Nazar Lyrics in Hindi, original song name is Tere hawaale, from the movie Laal Singh Chaddha, directed by Advait Chandan, written by Atul Kulkarni, starring Amir Khan, Kareena Kapoor & others.
Zara Kabhi Meri Nazar Lyrics in Hindi
मैनूँ चढ़ेया इश्क़ में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा, अंग तेरा
रब मिलेया, जद मिलेया
माही, मैनूँ संग तेरा
ना होके भी क़रीब तू हमेशा पास था
कि सौ जनम भी देखता मैं तेरा रास्ता
ना होके भी क़रीब तू हमेशा पास था
कि सौ जनम भी देखती मैं तेरा रास्ता
जो भी है, सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रूआँ तेरे हवाले कर दिया
जो भी है, सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रूआँ तेरे हवाले कर दिया
देखा ज़माना, सारा भरम है
इश्क़ इबादत, इश्क़ करम है
मेरा ठिकाना तेरी ही दहलीज़ है
हो, मैं हूँ दीवारें, छत है पिया तू
रब की मुझे नेमत है पिया तू
मेरे लिए तू बरकत का तावीज़ है
ज़रा कभी मेरी नज़र से ख़ुद को देख भी
है चाँद में भी दाग़, पर ना तुझमें एक भी
ख़ुद पे हक़ मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रूआँ तेरे हवाले कर दिया
जो भी है, सब मेरा तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रूआँ तेरे हवाले कर दिया
मैनूँ चढ़ेया इश्क़ में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा, अंग तेरा
रब मिलेया, जद मिलेया
माही मैनूँ संग तेरा
Zara Kabhi Meri Nazar Song Video
Song Credits
Song: Zara Kabhi Meri Nazar(tere hawaale)
Movie: Laal Singh Chaddha
Singer: Arijit Singh, Shilpa Rao
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Label: T Series